दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित - संसद में हंगामा

संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्षी सांसद पेगासस व अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं. जिसके कारण संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है. आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई.

मानसून सत्र
मानसून सत्र

By

Published : Jul 29, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jul 29, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) का आठवां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. पेगासस व अन्य मुद्दों पर संसद में हंगामे की स्थिति बनी रही. संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ है. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई. इससे पहले हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

विपक्षी सांसदों के हंगामे चलते लोकसभा की कार्यवाही भी 11.30 बजे तक स्थगित की गई थी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा, 'सदन के कुछ सदस्य ऐसी घटनाओं को दोहरा रहे हैं, जो संसद की गरिमा के खिलाफ है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए उन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी के हंगामे पर भी नाराजगी जताई और कहा कि सदन की अपनी गरिमा है, सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा.

बता दें, कांग्रेस सांसद बी मणिकम टैगोर ने आज फिर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है और प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की मौजूदगी में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

उधर, कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने आज सुबह कांग्रेस संसदीय पार्टी ऑफिस में बैठक की, जिसमें पेगासस व अन्य मुद्दों पर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने को लेकर राज्यसभा के विपक्षी दलों के नेताओं ने भी अलग से बैठक की.

बैठक के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम केवल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. उसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री की मौजूदगी जरूरी है. यह (जासूसी) देशद्रोह है. अगर वे हमें इस मुद्दे पर चर्चा करने देंगे, तो सदन ठीक से चलेगा. हमने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.

'विपक्ष को काम नहीं करने दे रही मोदी सरकार'
वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, 'हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को यह काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात!'

कांग्रेस सांसद साइकिल से संसद पहुंचे
ईंंधन की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा आज साइकिल से संसद पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि पर संसद में चर्चा की मांग करते रहे हैं. एक सांसद होने के नाते अगर हमें संसद में चर्चा की इजाजत नहीं दी गई तो हम ऐसे मुद्दे कहां उठाएंगे.

बता दें कि लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने जमकर हंगामा किया था और पर्चे फाड़कर लहराए थे. लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी और ट्रेजरी बेंच पर भी विपक्ष ने फटे पर्चे फेंके और प्ले कार्ड लहराए. विपक्ष ने सरकार पर पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले भाजपा सांसद- संसद में सिर्फ हंगामा चाहती है कांग्रेस

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में हुए हंगामे पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों पर सदन की मयार्दा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कभी मंत्री को सदन में स्टेटमेंट नहीं देने दिया जाता. कभी मंत्री के हाथ से कागज फाड़कर फेंक दिए जाते हैं. विपक्ष हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहा.

Last Updated : Jul 29, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details