नई दिल्ली : संसद के मौजूदा मानसून सत्र में हंगामा जारी है. विपक्ष लगातार पेगासस मामले सहित तमाम मुद्दों पर बहस करवाने को लेकर अड़ा हुआ है, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. इस बीच सूत्रों ने कहा है कि बुधवार को संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है.
इससे पहले मंगलवार को भी संसद के उच्च सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इस कारण कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और बाद में इसे बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि राज्यसभा में हंगामे के बीच अधिकरण सुधार विधेयक (Tribunals Reforms Bill, 2021) पारित किया गया.
वहीं, लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के विरोध के बीच बिना चर्चा के दो विधेयकों- राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 और राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किए गए.