नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का 9वां दिन भी आज हंगामेदार रहा. हालांकि, दोनों सदनों में हंगामे के बीच भी कई अहम विधेयक पारित हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस के रवैये को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. वहीं संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा है कि विपक्ष पेगासस जासूसी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा, 'हम केंद्र सरकार से जवाब चाहते हैं कि क्या उन्होंने पेगासस खरीदा है या कोई और अवैध रूप से जासूसी कर रहा है?' उन्होंने सरकार से तीखे सवाल किए और पूछा कि अगर जासूसी हो रही है, तो हम इस पर क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं? अन्य देशों में पेगासस जासूसी को लेकर जांच और पूछताछ हो रही है, लेकिन हम संसद में चर्चा के लिए भी तैयार नहीं हैं, ऐसा क्यों है?
भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर, मनिकम टैगोर ने कहा, 'सत्य प्रधानमंत्री द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता. संसद सत्ताधारी और विपक्षी दलों दोनों के लिए है. कल, अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन 30 सेकंड के बाद, संसदीय कार्य मंत्री रोकने के लिए बीच में कूद गए.'
ये भी पढ़ें -सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो, फिर चलेगा सदन : खड़गे
मनिकम टैगोर ने प्रह्लाद जोशी को लेकर कहा कि संसदीय कार्यमंत्री का कर्तव्य संसद चलाना है. अधीर रंजन चौधरी के वक्तव्य के दौरान जोशी भी बोलने के लिए खड़े हुए, इस कारण सदन स्थगित हो गया. आज फिर उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए प्रह्लाद जोशी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.