नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए लोक सभा में कहा कि इस मंत्रालय को बंद क्यों नहीं कर देते.' इसके जवाब में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'आपका सुझाव आपको मुबारक हो.' नकवी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की विरासत ढो रही है.'
गुरुवार को बिहार के किशनगंज से लोकसभा सदस्य जावेद ने प्रश्नकाल के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने के दौरान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कल सदन में महुआ मोइत्रा (तृणमूल सांसद) ने कहा था कि 10 हजार करोड़ रुपये के बजट वाले नागर विमानन मंत्रालय को बंद क्यों नहीं कर दिया जाए ?
बकौल कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, मैं कहना चाहता हूं कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का बजट पांच हजार करोड़ रुपये है, जबकि देश का बजट 22 लाख करोड़ रुपये का है, ऐसे में यह अल्पसंख्यक कार्य विभाग बंद क्यों नहीं कर देते ?' जावेद ने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यकों के बारे में सिर्फ बोलती है, करती कुछ नहीं है.'
लोक सभा अध्यक्ष का हस्तक्षेप
जावेद के सवाल और नकवी के जवाब के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कोई भी योजना होती है तो बजट तो सबके काम आता है...'हम सदन में सभी जाति धर्म विकास की बात करें, लेकिन विषय का ध्यान रखें'