नई दिल्ली : के रेल प्रोजेक्ट के लिए अनुमोदन को लेकर केरल के सांसद हिबी ईडन ने सवाल किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सवाल के जवाब में कहा कि यह केरल की सिल्वर लाइन परियोजना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने कहा कि वे मेट्रो मैन ई श्रीधरन से मुलाकात कर चुके हैं. उनसे तकनीकी बिंदुओं पर बात हुई है. वैष्णव ने कहा कि यह एक जटिल और भावनात्मक मुद्दा है, लेकिन इस पर लगातार मंथन हो रहा है.
सप्लीमेंट्री सवाल में ईडन ने पूछा कि ड्रेनेज बनाने के लिए भी चेन्नई के रेल अधिकारियों से मंजूरी लेनी पड़ती है. उन्होंने पूछा कि केरल के स्थानीय लोगों की ओर से कई बार विरोध किया जाता है, ऐसे में रेल मंत्रालय का क्या रूख है ? इस पर वैष्णव ने कहा कि शुरुआती चरण में रेल मंत्रालय राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देती है, लेकिन डीपीआर को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्य सरकार की जवाबदेही होती है, ऐसे में राज्य सरकार से संपर्क किया जा सकता है.