नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र समाप्त हो गया. लोक सभा की कार्यवाही स्थगित (budget session lok sabha) कर दी गई. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दो चरणों में आयोजित हुए संसद के बजट सत्र के दौरान निष्पादित विधायी कामकाज का ब्यौरा पढ़ा. उन्होंने सदन की सुचारू कार्यवाही में सहयोग करने के लिए लोक सभा के अधिकारियों, सचिवालय के लोगों और सांसदों का आभार प्रकट किया. इस सत्र में 27 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही.
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और इसका प्रथम चरण 11 फरवरी को पूरा हुआ. प्रथम चरण में आम बजट पेश किया गया था. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शरू हुआ था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मूल कार्यक्रम के अनुसार संसद का बजट सत्र आठ अप्रैल तक चलना था.
गुरुवार को निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, 'सत्र के दौरान सदन की बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं. इस दौरान 182 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिये गए.' उन्होंने बताया कि बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही 31 जनवरी को शुरू हुई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को केंद्रीय कक्ष में संबोधित किया. बजट सत्र के दौरान ही सत्र के दौरान सदन में जम्मू कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के लिये अनुदान की मांगों (2022- 23) और अनुदान की अनुपूरक मांगों (2021-22) को भी पारित किया गया.
वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया बजट, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव : बिरला ने बताया कि 2, 3, 4 और 7 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सात फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई. इस पर 15 घंटे 13 मिनट चर्चा हुई. बिरला ने कहा, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट पेश किया. इस पर 7, 8, 9 और 10 फरवरी को चर्चा हुई. निचले सदन ने बजट पर 15 घंटे 35 मिनट तक चर्चा की.