दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र : लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित - बजट सत्र

लोकसभा
लोकसभा

By

Published : Mar 10, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:02 PM IST

15:00 March 10

विपक्ष का हंगामा जारी, दिनभर के लिए स्थगित हुई कार्यवाही

विवादों से घिरे तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.

13:40 March 10

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

13:17 March 10

लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित हो गया है.

13:15 March 10

उठा सांसद मोहन डेलकर सुसाइड केस का मुद्दा  

शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने की पीएम मोदी से मोहन डेलकर को न्याया दिलाने की मांग की. शिवसेना सांसद लोकसभा में कहा, मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि स्थानीय प्रशासन, एसपी और कलेक्टर को बर्खास्त किया जाए और उन पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा चलाया जाए.

12:36 March 10

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू होने के बाद लोक महत्व के अवलम्बनीय मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

12:31 March 10

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित होने के बाद कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है.

12:25 March 10

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित हो गई है.

11:33 March 10

कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस, तृणमूल के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित

विवादों में घिरे तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस एवं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही आरंभ होने साथ ही कांग्रेस के सदस्य कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को भी आसन के समीप देखा गया.

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, आपके कार्यास्थगन प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं किया गया. फिर भी शोर शराबा कर रहे हैं. क्या आप भविष्य वक्ता हैं?

उन्होंने कहा, मुलायम सिंह यादव साहब, इन लोगों को समझाइए.. आप (विपक्षी सदस्य) बिना विषय के रोज व्यवधान पैदा करते हैं. यह गलत बात है.

बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील करते हुए कहा, आपने खुद फैसला किया था कि प्रश्नकाल चलने देंगे. यह सामूहिक फैसला था.

इसके बाद उन्होंने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया.

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने काले कानून वापस लो और प्रधानमंत्री जवाब दो के नारे लगाए.

सदन में शोर-शराबे के बीच करीब आधे घंटे तक प्रश्नकाल चलाने के बाद बिरला ने एक बार फिर विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही चलने देने की अपील की.

उन्होंने कहा, आपको जनता ने चर्चा और संवाद के लिए सदन में भेजा है, लेकिन आप लोग रोज नारेबाजी करते हैं और अमर्यादित व्यवहार करते हैं, ये आपका गलत तरीका है, हमें संसद की मर्यादा रखनी चाहिए.

सदन में स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहने पर बिरला ने करीब 11.30 बजे सभा की बैठक दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी.

10:11 March 10

लोकसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली : बजट सत्र के दूसरे चरण में लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज से दोनों सदनों की बैठक को कोविड पूर्व तरीके से 11 बजे से सामान्य तरह से चलाने के निर्णय किया गया है. 

प्रशन काल में नई रेल लाइनें और भारतनेट परियोजना पर चर्चा हो रही है. 

Last Updated : Mar 10, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details