दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट सत्र : लोक सभा में बोले राहुल गांधी, पीएम ने दिए 3 विकल्प- भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या - parliament budget session

lok sabha
lok sabha

By

Published : Feb 11, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 6:46 PM IST

17:56 February 11

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, पीएम कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिए हैं. हां, आपने 3 विकल्प दिए - भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या.

17:52 February 11

'हम दो हमारे दो' की सरकार

लोक सभा में राहुल गांधी बोले, परिवार नियोजन का एक नारा था 'हम दो हमारे दो'. जैसे कोरोना एक अलग रूप में वापस आता है, यह नारा एक अलग रूप में वापस आ गया है. राष्ट्र चार लोगों द्वारा चलाया जा रहा है - 'हम दो हमारे दो'. हर कोई उनका नाम जानता है. यह किसकी सरकार है, 'हम दो हमारे दो' की सरकार है.

17:44 February 11

कानून के कंटेंट पर चर्चा

कानून का कंटेंट यह है कि देश में कहीं भी खाद्यान्न, फल ​​और सब्जियों की असीमित खरीद हो सकती है. अगर देश में कहीं भी खरीद असीमित है, तो मंडियों में कौन जाएगा? कानून का पहला कंटेंट मंडियों को खत्म करना है.

कानून का दूसरा कंटेंट यह है कि बड़े व्यापारी जितना चाहें उतना अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं. दूसरे कानून का कंटेट आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करना है. यह भारत में असीमित होर्डिंग शुरू करना है.

कानून का तीसरा कंटेंट सामग्री यह है कि जब कोई किसान अपनी फसलों का सही दाम मांगने के लिए भारत के सबसे बड़े व्यापारी के सामने जाता है, तो उसे न्यायालय में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

17:24 February 11

राहुल गांधी लोक सभा में चर्चा कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने लोक सभा में कहा, कल सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष आंदोलन की बात कर रहा है, लेकिन कृषि कानूनों की विषय-वस्तु और मंशा के बारे में नहीं. मुझे लगा कि आज कृषि कानूनों के कंटेंट औक इंटेंट पर बात करनी चाहिए.

17:24 February 11

लोक सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

16:47 February 11

15:40 February 11

लोक सभा की कार्यवाही

नई दिल्ली : लोक सभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया. इस दौरान भारतीय रेलवे के कार्यों को लेकर चर्चा की जा रही है.

इसके अलावा लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालयों पर सूचीबद्ध प्रश्न आवास और शहरी मामले, जल शक्ति, एमएसएमई, अल्पसंख्यक मामले, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग, उर्जा, सड़क परिवहन और राजमार्ग, युवा मामले और खेल से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी. 

Last Updated : Feb 11, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details