नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र (parliament budget session day four) का आज चौथा दिन है. राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री से सवाल किया.
वेणुगोपाल के सवाल पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन ने बताया कि सरकार देशविरोधी कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों और यूनिट्स पर कार्रवाई कर रही है. प्रश्नकाल के बाद राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराई. बता दें कि यह चर्चा का दूसरा दिन है.
चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi slams congress) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. नकवी ने राज्य सभा में कहा कि आज दो हिंदुस्तान की बात की जा रही है, लेकिन उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि भारत दो हैं. उन्होंने 15-20 सकारात्मक बदलावों का जिक्र किया.
अन्य सांसदों ने सरकार से पूछे तीखे सवाल
केरल से निर्वाचित आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया. इसके अलावा राजद सांसद ने कहा कि भारत को चीन के साथ चल रहे एलएसी विवाद के मद्देनजर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, तृणमूल सांसद जवाहर सरकार ने भी सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए.
राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य के सी वेणुगोपाल सहित राज्यसभा के तीन सदस्यों ने गुरुवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया. इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेकैया नायडू ने कहा कि यह नोटिस उनके विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में संबंधित मंत्री से स्पष्टीकरण मांगूगा और फिर सदन को इस बारे में अवगत कराउंगा.'
संसद के बजट सत्र से जुड़ी अन्य खबरें-
- rahul two india remark : केंद्र का पलटवार, भाजपा सांसद ने सदन की अवमानना का नोटिस दिया
- स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गाधी को संसदीय प्रक्रिया का पाठ पढ़ाया
- WHO map Jammu Kashmir : टीएमसी सांसद ने राज्य सभा में उठाया मुद्दा, विदेश मंत्री को संज्ञान लेने का निर्देश
- rahul gandhi two india remark : नकवी का करारा जवाब, कहा- खत्म हुई परिवारों की पॉलिटिकल परिक्रमा