नई दिल्ली : संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. बिहार के मुंगेर से निर्वाचित जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की विभीषिका के लिए देश तैयार नहीं था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों के सहयोग से महामारी पर काबू पाया जा सका. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र किया गया. इससे कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया गया.
इससे पहले लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद ने डीएएमईपीएल को दिए गए पंचाट के निष्पादन में विलंब (TMC MP sougata roy DAMEPL award) को लेकर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका जवाब दिया. पुरी ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है.