संसद में पीएम मोदी का भाषण नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बदलते हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वहां के हालात बदल चुके हैं. पीएम ने कहा कि कश्मीर में भी आज सिनेमा हॉल फुल चल रहे हैं, जबकि यूपीए के शासन काल में यह संभव नहीं था.
पीएम ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का बिना उल्लेख किए ही कहा कि हाल ही में कुछ लोग वहां से हो आए हैं, उन्हें वहां जाकर यह पता चल गया होगा कि हालात बदल चुके हैं. मोदी ने कहा कि एक समय था कि लोग तिरंगा फहराना चाहते थे, लेकिन उन्हें आंतकवादी धमकियां देते थे.
पीएम ने कहा कि बाकायदा पोस्टर लगाकर तिरंगा फहराने वालों पर कार्रवाई की बात कहते थे. इसके बावजूद हमने वहां पर तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा का जिक्र किया, जिसमें वह मुरली मनोहर जोशी के साथ गए थे. पीएम ने कहा कि वे आतंकवादियों को चुनौती देकर गंतव्य तक गए और वहां तिरंगा फहराया.
उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में तब कहा था कि आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को 11 बजे मैं लाल चौक जाऊंगा और वहां पर तिरंगा भी फहराऊंगा. मोदी ने कहा कि वह भी एक समय था. लेकिन आज तो आप चैन से जा सकते हैं. वहां का माहौल बदला है.
पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन का रिकॉर्ड टूटा है. लोग बड़ी संख्या में वहां पर आ रहे हैं. इसी तरह से हर घर तिरंगा अभियान भी जम्मू कश्मीर में सफल हुआ. पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि तिरंगे से कश्मीर में शांति प्रभावित होगी, पर देखिए, आज वे भी तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
पढ़ें:Parliament budget session 2023 : 'हार्वर्ड क्रेज' पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को खूब सुनाया
पीएम ने कहा कि बदलते हालात का ही परिणाम है कि दशकों बाद कश्मीर में थियेटर फुल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर हजारों युवाओं ने बंदूकें छोड़ दीं, यह उनका विश्वास ही तो है.