नई दिल्ली:अडाणी मामले पर विपक्षी दल लामबंद हो गए हैं. इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में लगे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बताते हुए संसद में चर्चा कराने की बात कही है. विपक्ष का कहना है कि वो इस मामले पर चर्चा चाहती है.
विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गई. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. फिर दोपहर 2 बजे कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे के कारण कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद भवन में विपक्षी सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसद एकत्र हो गए और अडाणी मुद्दे पर संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. सांसद हाथों में बड़े- बड़े बैनर पोस्टर लिए हुए हैं. संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में अडाणी समूह के मामले की जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसद इकट्ठा हुए.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'हम संसद में अडाणी का मुद्दा उठाएंगे. सरकार इतने बड़े मुद्दे पर चुप है, खासकर पीएम मोदी.' कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, अब हमारी बैठक होगी. पूरा विपक्ष एक साथ आएगा, चर्चा होगी और फैसला होगा.