नई दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुटीले अंदाज में कांग्रेस पर खूब हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का बहुत क्रेज है. पीएम ने कहा कि कुछ लोग बार-बार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की चर्चा करते रहते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी का जवाब दिया, और कहा कि एक नेता ने कल ही यह इच्छा व्यक्त की कि भारत की 'बर्बादी' पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में शोध होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि लेकिन उन्हें शायद पता नहीं होगा कि उसी हार्वर्ड में उनकी ही पार्टी पर एक शोध हो चुका है, और उसका विषय है - द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी'.
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की यह स्थिति हो गई है, कि उसे कौन डूबा रहा है, जल्द ही इस विषय पर शोध होनी चाहिए और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हर विश्वविद्यालय में इस पर शोध होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को यह यकीन नहीं हो रहा है कि उनके नीचे से जमीन खिसक गई है, लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अभी भी सत्ता के ही अधिकारी हैं.