नई दिल्ली:लोकसभा और राज्यसभा कार्यवाही आज सुबह शुरू हुई, लेकिन विपक्षी दलों का हंगामा आज भी जारी रहा. राज्यसभा में विपक्षी दल अडाणी मामले को लेकर ज्यादा आक्रामक हो गए. हंगामे को बढ़ता देख सभापति ने 11:50 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. बता दें, एक फरवरी को पेश किए गए बजट प्रावधानों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. इस बीच अडाणी का मामला सामने आया. फिर विपक्षी दल एकजुट हो गए और तब से लगातार केंद्र में बीजेपी की सरकार को घेरने में लगे हैं. वहीं, राज्यसभा में विपक्षी दलों ने अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'चूंकि आज संसद में (बजट सत्र के पहले भाग का) आखिरी दिन है, हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम इस अडाणी मुद्दे को कैसे सुलझा सकते हैं और हमारे अध्यक्ष क्या करेंगे. अन्य दलों के नेताओं की भी राय लेंगे.