नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के बारे में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनको सत्ता में वापसी की गलतफहमी है. सत्ता में वापसी की बात बहलाने जैसी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिल रही है. आज तेज विकास सरकार की पहचान है. पीएम मोदी ने भारत में दो-तीन दशक अस्थिरता के रहे. आज स्थिर सरकार है. एक निर्णायक सरकार, पूर्ण बहुमत सरकार राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हम देश के समय की मांग के अनुसार देते रहेंगे. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया. करोड़ों भारतीय लोगों मुफ्त टीके लगाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया है. ईडी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि चुनाव के नतीजे भी इन्हें इकट्ठा नहीं कर सके थे.
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि सबने अपनी समझ, प्रकृति और प्रवृत्ति के आधार पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी-अपनी बातें रखीं. इससे उनकी क्षमता का भी पता चलता है. कल मैं देख रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद उनका इकोसिस्टम उछल रहे थे. खुश हो रहे थे. वे कहने लगे कि देखिए, ये हुई न बात. शायद उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी. महामारी के दौर में हमने 150 से ज्यादा देशों को संकट के समय दवाई और वैक्सीन पहुंचाई. यही कारण है कि आज कई देश वैश्विक मंचों पर खुले मन से, भारत का धन्यवाद देते हैं, भारत का गौरवगान करते हैं. पीएम मोदी ने कहा, 100 साल में आई हुई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बंटा हुआ विश्व…इस स्थिति में भी, संकट के माहौल में, देश जिस प्रकार से संभला है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास और गौरव से भर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों व हमारे पड़ोस में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे समय में कौन हिंदुस्तानी गौरव नहीं करेगा कि उनका देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश के लिए गर्व की बात है, 140 करोड़ देशवासियों को गर्व हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है. वे लोग आत्म निरीक्षण करें.
पीएम ने कहा कि भारत आज मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है. दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है. निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं. कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की सप्लाई चेन को हिलाकर रख दिया. आज भारत उस कमी को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई लोगों को यह बात समझने में काफी देर हो जाएगी. पिछले 9 वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप्स आए हैं. हम दुनिया में इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हमारा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश के टियर-टू, टियर थ्री शहरों में पहुंचा है. खेल में कभी हमारी कोई पूछ नहीं थी, आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंगमें आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है. डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं. एनर्जी खपतमें आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है.
इन जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं...'
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि इन्होने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली... कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली... सेना पर आरोप लगाते हैं.