दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Budget session 2023: हंगामे के बीच लोकसभा में फाइनेंस बिल 2023 पास - बजट सत्र 2023 लाइव अपडेट

संसद के बजट सत्र 2023 के दौरान लोकसभा की कार्यवाही आज भी हंगामे के कारण कुछ समय के लिए बाधित हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अडाणी समूह के मुद्दे को लेकर विपक्ष और बेजेपी के बीच टकराव बना हुआ है.

Uproar in Parliament on Rahul, Adani issue even today
राहुल, अडाणी मुद्दे को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार

By

Published : Mar 24, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 12:58 PM IST

नई दिल्ली:राहुल के लंदन में दिए गए बयानों और अडाणी समूह के मुद्दे को लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल बीजेपी के बीच गतिरोध जारी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा अडाणी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग के नारे के बीच वित्त विधेयक, 2023' पेश किया जिसे पास कर दिया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और पेंशन प्रणाली को लेकर एक समिति का गठन किया जाएगा. इसके बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इससे पहले कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस के तेवर और कड़े हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई. यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई. इसमें केंद्र में बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर रणनीति बनाए जाने की चर्चा है.

इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा,'उन्हें (कांग्रेस को) बताना चाहिए कि वे किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि यह फैसला अदालत ने लिया है न कि किसी राजनीतिक दल ने. वे न्यायपालिका पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने (राहुल गांधी) ओबीसी समुदाय का अपमान किया है और अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को लागू करने को लेकर वित्त विधेयक 2023 पेश किया. यह संसद में अनुदान की मांग पारित होने के एक दिन बाद आया है. इससे पहले गुरुवार को लोकसभा ने 2023-24 के लिए लगभग 45 लाख करोड़ रुपये के व्यय को अधिकृत करने वाली अनुदान मांगों को पारित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही शाम 6 बजे तक के लिए स्थगित

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अडाणी समूह के मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार की विफलता पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत व्यावसायिक नोटिस का निलंबन दिया. बता दें कि गुरुवार को संसद का बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा. हालांकि, हंगामे के बीच लोकसभा में विनियोग विधेयक 2023 पारित हो गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़ और बंगाल समेत 9 राज्यों के मामलों की जांच के लिए सीबीआई को दी गई सहमति वापल ले ली गई है. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बात पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान कई बड़े नेताओं के भी मौजूद रहने की बात सामने आई है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details