नई दिल्ली:राहुल के लंदन में दिए गए बयानों और अडाणी समूह के मुद्दे को लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल बीजेपी के बीच गतिरोध जारी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा अडाणी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग के नारे के बीच वित्त विधेयक, 2023' पेश किया जिसे पास कर दिया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने और पेंशन प्रणाली को लेकर एक समिति का गठन किया जाएगा. इसके बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इससे पहले कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस के तेवर और कड़े हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई. यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई. इसमें केंद्र में बीजेपी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर रणनीति बनाए जाने की चर्चा है.
इस बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा,'उन्हें (कांग्रेस को) बताना चाहिए कि वे किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि यह फैसला अदालत ने लिया है न कि किसी राजनीतिक दल ने. वे न्यायपालिका पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने (राहुल गांधी) ओबीसी समुदाय का अपमान किया है और अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.'