दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Parliament Budget Session 2023: लोस में अधीर का भाजपा पर निशाना, बोले- राहुल ने आपको बनाया 'पप्पू' - PM Modi in Loksabha

लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को पप्पू बनाने की साजिश नाकाम हो गई है.

Etv Bharat Parliament Budget Session 2023
Etv Bharat लोकसभा में अधीर का भाजपा पर निशाना

By

Published : Feb 8, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 4:14 PM IST

लोकसभा में अधीर का भाजपा पर निशाना

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखकर सही जगह वार किया है जिससे पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राहुल गांधी को पप्पू कहकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज राहुल ने आप सबको पप्पू बना दिया, क्योंकि आप हर समय राहुल-राहुल बोलते रहते हैं. अधीर ने कहा कि जब भी देश की बात होगी, तो बिना नेहरू के उनकी कल्पना नहीं हो सकती है. लेकिन आप लोग उनका उल्लेख नहीं करते हैं.

आपने 14 फीसदी मुसलमान में एक को मंत्री के रूप में शामिल नहीं किया. हम भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो की यात्रा करते हैं. हमें अधिक से अधिक सर्वसमावेशी होना चाहिए. पूर्वी लद्दाख में 65 प्वाइंट्स पर गश्त लगाते थे, लेकिन उनमें से कई प्वाइंट्स पर अब पेट्रोलिंग नहीं करते हैं, क्यों. इसकी चर्चा डीजीपी बैठक में हुई थी, चीन के राष्ट्रपति के साथ 18 बार पीएम मोदी ने मुलाकात की, पर क्या हुआ, सबको पता है.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बैठे हैं, इस मुद्दे पर उन्हें सच बताना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन को मीडिया में कही गई बातों को आधार बनाकर संसद में बयान नहीं देना चाहिए, इससे गलत संदेश जाएगा. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिमों को उचित नजरिए से नहीं देखती है. चौधरी ने कहा, पहली बार ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि भाजपा ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया. क्या यह सियासी फसल उगाने के लिए हुआ? पहले राष्ट्रपति की जाति, धर्म की बात कभी नहीं हुई. हम तो प्रधानमंत्री को ओबीसी की बात नहीं करते, हम प्रधानमंत्री बोलते हैं.'

उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि सब कुछ 'राहुल बनाम भाजपा' हो गया है. प्रधानमंत्री से पहले सारे ब्रिगेडियर को तैनात किया गया. उससे लगता है कि राहुल गांधी जी ने सही जगह वार किया. उनका तीर सही जगह लगा है. राहुल गांधी ने आपको पप्पू बना दिया.' इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने तंज कसा, 'आप माननीय सांसद को पप्पू नहीं कह सकते.' चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की बात पर पूरे हिंदुस्तान में चर्चा हो रही है.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपके यहां एक मुस्लिम सांसद नहीं, एक मुस्लिम मंत्री नहीं है और आपके कहते हैं कि दुनिया आपके लिए परिवार है.' कांग्रेस नेता ने चीन के साथ सीमा पर तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री रहते हुए जब चीन ने भारत पर हमला किया तो उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर संसद में चर्चा हुई थी और 165 सदस्यों ने भाग लिया था.

इस अमित शाह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'उस वक्त खामियां थीं, आज खामियां नहीं है.' चौधरी ने कहा कि सरकार को चीन के मामले पर चर्चा करनी चाहिए.

एकस्ट्रा इनपुट- पीटीआई-भाषा

Last Updated : Feb 8, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details