नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखकर सही जगह वार किया है जिससे पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले राहुल गांधी को पप्पू कहकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज राहुल ने आप सबको पप्पू बना दिया, क्योंकि आप हर समय राहुल-राहुल बोलते रहते हैं. अधीर ने कहा कि जब भी देश की बात होगी, तो बिना नेहरू के उनकी कल्पना नहीं हो सकती है. लेकिन आप लोग उनका उल्लेख नहीं करते हैं.
आपने 14 फीसदी मुसलमान में एक को मंत्री के रूप में शामिल नहीं किया. हम भारत जोड़ो, नफरत छोड़ो की यात्रा करते हैं. हमें अधिक से अधिक सर्वसमावेशी होना चाहिए. पूर्वी लद्दाख में 65 प्वाइंट्स पर गश्त लगाते थे, लेकिन उनमें से कई प्वाइंट्स पर अब पेट्रोलिंग नहीं करते हैं, क्यों. इसकी चर्चा डीजीपी बैठक में हुई थी, चीन के राष्ट्रपति के साथ 18 बार पीएम मोदी ने मुलाकात की, पर क्या हुआ, सबको पता है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बैठे हैं, इस मुद्दे पर उन्हें सच बताना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन को मीडिया में कही गई बातों को आधार बनाकर संसद में बयान नहीं देना चाहिए, इससे गलत संदेश जाएगा. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिमों को उचित नजरिए से नहीं देखती है. चौधरी ने कहा, पहली बार ढिंढोरा पीटा जा रहा है कि भाजपा ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना दिया. क्या यह सियासी फसल उगाने के लिए हुआ? पहले राष्ट्रपति की जाति, धर्म की बात कभी नहीं हुई. हम तो प्रधानमंत्री को ओबीसी की बात नहीं करते, हम प्रधानमंत्री बोलते हैं.'