कोलकाता : पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोर्ट ने 'रथ यात्रा' पर स्थगन आदेश नहीं दिया है, इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में रथ यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को अमित शाह कूचबिहार से एक और यात्रा में शामिल होंगे.
प.बंगाल में रथयात्रा की परमीशन ना मिलने पर चुनाव आयोग से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल - प.बंगाल में रथयात्रा
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनितिक दल कमर कस रहे हैं. देखना होगा बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में बाजी किसके हाथ लगती है.
शनिवार को निकलेगी बीजेपी की रथयात्रा
पढ़ें:बंगाल को रेल बजट में सबसे ऊंचा आवंटन, जमीन नहीं मिलने से परियोजनाओं में देरी : गोयल
बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार ने अभी तक इसकी परमीशन नहीं दी है तो इस वजह से भूपेंद्र यादव और दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और पश्चिम बंगाल सरकार की शिकायत की.