18 नाव पर बारात लेकर रवाना हुए राघव. उदयपुर.राजस्थान मेंबॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शाही शादी आज है. सुबह से रस्मों का दौर जारी है. होटल लीला पैलेस में दुल्हन बनीं परिणीति ने दूल्हे राघव को जयमाला पहनाई. इसके बाद होटल लीला पैलेस में फेरे शुरू हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन ने क्रीम रंग की ड्रेस पहनी है.
दूल्हे राजा राघव दोपहर 2 बजे 18 नाव पर बारात लेकर ताज लेक पैलेस से लीला पैलेस के लिए निकले थे. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित जानी-मानी हस्तियां बारात में शामिल हुईं. बाराती राजस्थानी साफा पहने नजर आए. लीला पैलेस पहुंचने पर परिणीति के परिवार ने मेहमानों का शाही अंदाज में स्वागत किया. बारातियों के स्वागत में शीतल पेय पदार्थों के साथ ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयों से उनका मुंह मीठा कराया गया.
पढ़ें. Parineeti Raghav Wedding : बहनों ने राघव को बांधा सेहरा, भाभी ने लगाया काजल
वहीं, बारातियों की नाव को पुलिस और कमांडो के जवान एस्कॉर्ट करते रहे. शाम के 6.30 बजे विदाई होगी और रात को 8.30 रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. इससे पहले दोपहर 1 बजे राघव की सेहराबंदी की रस्म हुई थी. इधर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा परिणीति का डिजाइनर लहंगा लेकर पहुंचे.
मेहमानों के आने का सिलसिला जारीःइस शाही शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे. शादी समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी पहुंचे हैं. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने परिणीति और राघव के विवाह को लेकर जताई खुशी. राजनीति के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'आज राजनीति नहीं रागनीति है'.
अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान: इस रॉयल वेडिंग में अलग-अलग राज्यों के खास व्यंजन मेहमानों को परोसी जाएगी. शादी के मेन्यू में पंजाबी खाना शामिल होगा. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे. बताया जा रहा है कि खाने में राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग राज्यों की डिसेज भी शामिल की गई हैं. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं.