दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप सांसद राघव से सगाई के बाद झीलों की नगरी पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, जानें क्या है प्लान

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा से सगाई होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शनिवार को उदयपुर पहुंचीं. माना जा रहा है कि राघव भी जल्द यहां पहुंच जाएंगे.

Parineeti chopra reaches udaipur
Parineeti chopra reaches udaipur

By

Published : May 27, 2023, 11:30 AM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों से गुलजार नजर आ रहा है. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शनिवार को उदयपुर पहुंचीं. यहां वह समर वेकेशन की छुट्टी मनाने के लिए आईं हैं. डबोक एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां से वह लग्जरी कार में सवार होकर शहर की किसी फाइव स्टार होटल के लिए रवाना हुईं.

परिणीति-राघव की कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा की 13 मई को सगाई हुई थी. ऐसे में प्रयास लग रहे है कि यह यह चर्चित जोड़ा उदयपुर के किसी होटल में शादी कर सकता हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल परिणीति पहुंच चुकी हैं. जबकि बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा भी दूसरी फ्लाइट से उदयपुर पहुंचेंगे. सूत्रों की माने तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बताया जा रहा है.

पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराई परिणीति चोपड़ा, कह दी ये बड़ी बात

इन दिग्गज हस्तियों की हुई थी शादी : उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. यहां कई सेलिब्रिटीज ने शादियां की हैं. इनसे पहले अभिनेत्री कंगना के भाई ने यहां शादी की थी. वहीं, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन समेत कई नामचीन हस्तियों ने यहां शादियां की है.

पढ़ें: Parineeti Raghav Engagement Video : सगाई के बाद पहली बार कैमरे के सामने आये राघव और परिणीति, देखें वीडियो

प्रियंका चोपड़ा की हुई थी जोधपुर में शादी : परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा की शादी भी राजस्थान के जोधपुर में हुई थी. प्रियंका और निक ने राजस्थान के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे. उम्मेद भवन में प्रियंका चोपड़ा की शादी में देश-विदेश के कई मेहमानों ने शिरकत की थी. इस जोड़े की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details