उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर इन दिनों बॉलीवुड कलाकारों से गुलजार नजर आ रहा है. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शनिवार को उदयपुर पहुंचीं. यहां वह समर वेकेशन की छुट्टी मनाने के लिए आईं हैं. डबोक एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां से वह लग्जरी कार में सवार होकर शहर की किसी फाइव स्टार होटल के लिए रवाना हुईं.
परिणीति-राघव की कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा की 13 मई को सगाई हुई थी. ऐसे में प्रयास लग रहे है कि यह यह चर्चित जोड़ा उदयपुर के किसी होटल में शादी कर सकता हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे हैं. फिलहाल परिणीति पहुंच चुकी हैं. जबकि बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा भी दूसरी फ्लाइट से उदयपुर पहुंचेंगे. सूत्रों की माने तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बताया जा रहा है.
पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा से नजदीकी के सवाल पर मुस्कुराई परिणीति चोपड़ा, कह दी ये बड़ी बात