दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी 24 को उदयपुर में, इनसे पहले इन हस्तियों का भी यहां हो चुका है विवाह - Parineeti Chopra marriage on September 23

आप सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्र्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में 24 सितंबर को होगी. इसके अलावा भी कई सेलेब्स उदयपुर को अपनी वैडिंग को यादगार बनाने के​ लिए चुन चुके हैं.

Parineeti and Raghav marriage in Udaipur
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 7:30 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में एक और शाही शादी होने जा रही है. आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. यह हाई प्रोफाइल शादी उदयपुर के फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में होगी. हालांकि इससे पहले भी कई हाई प्रोफाइल हस्तियों की शादी उदयपुर में हुई है. जिसमें सिनेमा जगत राजनीति, उद्योगपति, कई विदेशी लोगों ने भी उदयपुर को अपनी पहली पसंद चुना है.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस होटल में

खूबसूरत झीलों का शहर: उदयपुर जिसको अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है. कोई इसको झीलों की नगरी कहता है, तो कोई पूर्व का वेनिस. हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं. अब बड़ी हस्तियां भी शादी करने के लिए उदयपुर पहुंचती हैं. उदयपुर का नाम आते ही दिमाग में आलीशान विरासती होटल और दूर तक फैली खूबसूरत झीलें आती हैं. यहां का मौसम भी पर्यटकों को खूब लुभाता है.

पढ़ें:बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के इन सेलेब्स ने भी की राजस्थान में शाही शादी

इन बड़ी हस्तियों ने उदयपुर को शादी के लिए चुना:सुंदरता के लिए विश्वविख्यात उदयपुर में इससे पहले भी कई राॅयल वेडिंग हो चुकी हैं. इनमें हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या व नताषा की ‘व्हाइट वेडिंग’ काफी चर्चा में रही. इसके अलावा देश के सबसे बड़े उद्योग घराने अंबानी परिवार के मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, पूर्व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके प्रफुल्ल पटेल अपनी बेटी पूर्णा पटेल, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री कंगना राणावत अपने भाई अक्षत, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और के. नागा बाबू की पुत्री निहारिका कोनिडेला, अभिनेता नील नीतिन मुकेश सहित कई राॅयल वेडिंग उदयपुर में हो चुकी है.

इस होटल में विवाह बंधन में बंधेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

लीला पैलेस को मिल चुके हैं कई अवार्ड:राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए तैयारी का दौर भी शुरू हो चुका है. 23 और 24 सितंबर को 2 दिन राघव और परिणीति के परिवार के लोग शादी की रस्में निभाएंगे. होटल लीला पैलेस को हाल ही में ट्रैवलर प्लस लीजार ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ अवार्ड सर्वेक्षण 2023 में तीसरा स्थान दिया था. लीला पैलेस उदयपुर को दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ होटलों और भारत के 5 पसंदीदा रिसोर्ट्स की सूची में भी शामिल किया जा चुका है.

पढ़ें:उदयपुर फिर बनेगा शाही शादी का गवाह...तेलगू एक्ट्रेस निहारिका, चैतन्य संग बंधेंगी बंधन में

यह है होटल की खासियत: होटल इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के अनुसार लीला पैलेस अपने आप में एक खूबसूरत महल लूंगा होटल है. अरावली की पहाड़ियों के बीच इस होटल की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस होटल के महाराजा और रायल सुइट सबसे महंगे बताए जाते हैं. इसमें कांच से बनी नकाशी और खूबसूरती काफी आकर्षित करती है. इस खूबसूरत होटल को तीन हिस्सों में बांटा गया है. इस होटल में 80 कमरे हैं. इस होटल में एक दिन का किराया 47000 से शुरू होता है जो लाखों रुपए तक का है. जिसमें खासकर महाराज, रॉयल, डुप्लेक्स और लग्जरी सुइट सबसे महंगे बताए जाते हैं.

आपको बता दें कि इस होटल के महाराजा सुइट का एक दिन का किराया लाखों रुपए में बताया जाता है. इसके अलावा रॉयल सुइट जहां से खूबसूरत पिछोला झील बिल्कुल साफ दिखाई देती है. इसके अलावा सोने-चांदी से उकारी गई कलाकारी दिखाई देती है. डुप्लेक्स सुइट को भारतीय कलाकारी से सजाया गया है. यहां से सिटी पैलेस और आसपास की पहाड़ियां काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं.

पढ़ें:कंगना रनौत के भाई की शाही शादी उदयपुर में...तैयारियां जोरों पर

नाव से जाएगी राघव की बारात: अब मिली जानकारी के अनुसार राघव चड्ढा का 24 सितंबर को ताज होटल में सेहरा बंदी का कार्यक्रम है. इसके बाद ताज होटल से परिणीति को लेने दूल्हा राघव के साथ बारात रवाना होगी. इस दौरान बाराती भी पिछोला झील में नाव पर सवार होकर लीला पैलेस पहुंचेंगे. जहां मेहमानों का राजस्थानी और मेवाड़ी परंपरा के साथ स्वागत किया जाएगा. इस दौरान नाव भी राजस्थानी रंग में रंगी हुई नजर आएगी.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्यक्रम:

  1. 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी.
  2. 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी.
  3. दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी, लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला होगा.
  4. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी.
  5. 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है.
  6. इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है.
  7. परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ नेता भी जुटेंगे.
  8. शादी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ आप पार्टी के अन्य नेता भी जुटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details