परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी उदयपुर.उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील किनारे स्थित लीला पैलेस में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी को लेकर लीला पैलेस में तैयारी का दौर लगातार जारी है.
परिणीति और राघव दूल्हा दुल्हन बनने जा रहे हैं. ये शादी कितनी खास होने वाली है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये दुनिया के तीसरे सबसे आलीशान होटल लीला पैलेस उदयपुर में होने जा रही है. शाही शादी को देखते हुए सिक्योरिटी की दृष्टि से भी कड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं शादी के रिसेप्शन और लंच में अलग-अलग राज्यों के डिस भी शामिल की जाएगी.
पढ़ें:Rajasthan : बारातियों संग नाव से परिणीति को लेने पहुंचेंगे दूल्हेराजा राघव, मेवाड़ी कल्चर के अनुसार किया जाएगा डेकोरेट
पंजाबी रीति-रिवाज से शाही शादी:सितंबर 22 को राघव और परिणीति चोपड़ा अपने परिवारों के संग उदयपुर पहुंचेगी. राघव की फैमिली ताज लेक पैलेस में रुकेगी. तो वहीं परिणीति का परिवार लीला पैलेस में रुकेगा. 23 सितंबर को सबसे पहले चूड़ा सेरेमनी से सभी रस्मों का आगाज होगा. फिर संगीत तो वहीं 24 सेहराबंदी, फेरे, विदाई और रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है. 24 सिंतबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शाही शादी होगी.
वेडिंग आउटफिट:परिणीति और राघव शादी वाले दिन एक ही कलर के आउटफिट्स पहनेंगे. दोनों के वेडिंग आउटफिट का कलर पेस्टल कलर होगा. बाकी डेकोरेशन भी इसी रंग का होगा. इसके अलावा शादी में आए मेहमानों को भी ऐसा ही कलर पहनने को कहा गया है. होटल में भी इसको लेकर तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है. होटल सूत्रों की मानें तो, परिणीति की जिस सुइट में चूड़े की रस्म होगी, वो डायनिंग पूरी तरह से कांच का बना हुआ है. उस सुइट का एक रात का किराया का 9 से 10 लाख रुपए बताया जा रहा है. लीला में गेस्ट के लिए 8 सुइट और 80 कमरे बुक करवाये गए हैं.
पढ़ें:परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी 24 को उदयपुर में, इनसे पहले इन हस्तियों का भी यहां हो चुका है विवाह
मेहमान लेंगे इन व्यंजनों का आनंद: इस रॉयल वेडिंग में अलग-अलग राज्यों की डिस मेहमानों को परोसी जाएंगे. शादी के मेन्यू में पंजाबी खाना शामिल होगा. चूंकी शादी उदयपुर में है. इसलिए मेहमानों को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे. बताया जा रहा है खाने में राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग राज्यों की डिस भी शामिल की गई है. इसके अलावा इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी रखी गई हैं. पूरी शादी की थीम नॉस्टेल्जिया होगी. संगीत समारोह से शुरू होकर सभी समारोह एक ही थीम पर आधारित होंगे. इस बीच संगीत सेरेमनी में थीम 90 के दशक के गानों की रखी गई है.
पढ़ें:RagNeeti Wedding परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शाही शादी की तैयारी शुरू, ये है कार्यक्रम
शाही शादी के बीच सुरक्षा: इस शाही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा देश के अन्य कई राजनेता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उद्योगपति फिल्म अभिनेता के अलावा 200 मेहमान शामिल होंगे. शादी के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. दिल्ली की एक कंपनी इवेंट से जुड़ा कार्य देख रही है. होटल के कर्मचारियों से भी कोई चीज लीक नहीं हो, इसका खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है.
शाही तरीके से किया जाएगा मेहमानों का स्वागत: रॉयल वेडिंग में आने वालों मेहमानों का स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा. जो गाने इस मौके पर यूज किए जाएंगे उसमें केसरिया बालम पधारो म्हारे देश भी शामिल है. वहीं मेहमानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. शादी में भी स्वागत को लेकर भारत समेत अन्य देशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं.