नई दिल्ली :स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए एनएसडी कुछ विशेष करने की योजना तैयार कर रहा है. क्या है यह योजना और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में किस तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसके बारे में ईटीवी भारत से अभिनेता और एनएसडी के चेयरमैन परेश रावल ने बातचीत की.
परेश रावल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एनएसडी देश के प्रख्यात निर्देशकों के साथ मिलकर स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों पर आधारित 75 प्ले कर निर्माण करने की योजना बना रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसडी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिए जाने पर भी जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के संस्थान होने से एनएसडी डिग्री प्रदान कर सकेगा. अभिनेता और एनएसडी के चेयरमैन परेश रावल ने कहा कि आने वाले समय में नए पाठ्यक्रम जैसे प्लेराइट, साउंड एंड लाइटिंग, सेट डिजाइनिंग आदि को शुरू करने की आवश्यकता है.
एनएसडी के चेयरमैन परेश रावल NSD के नए केंद्र खोलने की है योजना
परेश रावल ने बताया कि मौजूदा समय में एनएसडी का वाराणसी, बेंगलुरु, अगरतला और गंगटोक में क्षेत्रीय केंद्र है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एनएसडी का गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र जैसे शहरों में केंद्र स्थापित करने की योजना है. साथ ही कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में केंद्र खोलने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का अनुरोध पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएसडी सोसायटी के सदस्यों और सरकार के साथ इसकी संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.
स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्ले
उन्होंने बताया कि देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इस मौके पर एनएसडी देश के विभिन्न मशहूर रंगमंच निदेशकों के साथ मिलकर स्वतंत्रता और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर 75 प्ले का निर्माण करने की योजना बना रहा है. परेश रावल ने बताया कि एनएसडी ने आर्काइव को डिजिटलाइज करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी होना बहुत जरूरी है, जिससे कि बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें-नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी होंगे बीजेपी उम्मीदवार, 57 कैंडीडेट की लिस्ट जारी
कोरोना काल रहा चुनौतीपूर्ण
एनएसडी चेयरमैन परेश रावल ने कहा कि कोरोना काल सबके लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. सभी को किसी न किसी परेशानी का इस दौरान सामना करना पड़ा है. साथ ही कहा कि भारतीय लोग हर परेशानी का डटकर सामना करते हैं और फिर गाड़ी पटरी पर आ जाती है.