मुंबई:महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पिता को 16 महीने की बच्ची का यौन शोषण करने के और उसकी मां को हत्या में साथ देने के आरोप में गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. बताया गया कि घटना जनवरी की है जब पिता ने अपनी 16 महीने की बच्ची के यौन शोषण पर उसका गला घोंट दिया था. यह दिल दहला देने वाली घटना सिकंदराबाद में घटी. इसके बाद दोनों बच्ची के शव को लेकर सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस से निकले लेकिन एक यात्री के शक पर सोलापुर रेलवे पुलिस ने उनसे पूछताछ में जिसके बाद सारी घटना का खुलासा हुआ.
आरोपी धोलाराम अर्जुनराम बिश्नोई (26) और उसकी पत्नी पुनीकुमारी बिश्नोई (20) राजस्थान से हैं. बीते 3 जनवरी को धोलाराम ने बच्ची का यौन शोषण कर उसका गला घोंट दिया था. इसके बाद पति-पत्नी बच्ची के शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे. इस बीच उनके साथ सफर कर रहे यात्री को बच्ची के ने रोने पर शक हुआ जिसके बाद उसने यह बात टिकट निरीक्षक को बताई. जब ट्रेन सोलापुर पहुंची तब रेलवे पुलिस जांच के लिए पहुंची जिसके बाद मामला सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बच्ची के शव के पोस्टमॉर्टम में उसके साथ यौन शोषण कर गला दबाने के हत्या करने की बात सामने आई.