रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ यात्रा में आए आगरा (यूपी) के तीर्थयात्रियों के साथ घटित घटना ने केदारघाटी को सन्न करके रख दिया है. केदार यात्रा में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बच्चे की रहस्मयी तरीके से मौत हुई है और पुलिस की गिरफ्त से आरोपी फरार चल रहा है. इस घटना ने जहां सबको झकझोर कर रख दिया है तो वहीं परिजनों की ओर से अब उत्तराखंड सरकार से न्याय मांगा जा रहा है.
बता दें कि बीते एक जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर आगरा उत्तर प्रदेश के पांच वर्षीय शिवाय की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अभी तक इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है कि ये हत्या है या फिर हादसा? सोशल मीडिया पर मासूम की मां इंदु गुप्ता ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वे उत्तराखंड सरकार से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई है.
पैसों के लालच में मासूम की हत्या का आरोपःइंदु गुप्ता का आरोप है कि कंडी संचालक ने पैसों के लालच में उनके बच्चे की हत्या की है. कंडी में उनके बेटे शिवाय के साथ एक बैग भी रखा हुआ था, जिसमें पैसे भी रखे थे. पैसों के चक्कर में कंडी संचालक ने उनके बेटे की हत्या की और फरार हो गया. उन्होंने बताया वे गौरीकुंड से घोड़े-खच्चर से केदारनाथ जा रहे थे. एक घोड़े में शिवाय और वो साथ थे, जबकि दूसरे घोड़े में उनके पति आ रहे थे. भीमबली में घोड़ा-खच्चर संचालक ने उन्हें उतार दिया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से गिरकर बच्चे की मौत, नेपाली मूल का मजदूर फरार
इंदु के मुताबिक, वे शिवाय के पापा का इंतजार कर रहे थे. काफी देर इंतजार के बाद वे पैदल चलने लगे. इसी दौरान एक कंडी संचालक बार-बार उनके पीछे आ रहा था और बच्चे को ले जाने की जिद कर रहा था. तभी केदारनाथ से लौट रहा एक कंडी संचालक उनके पास आया और उसने कंडी का रेट कम बताया. जिसके बाद उन्होंने शिवाय को कंडी में बैठा दिया और साथ ही एक बैग भी रखा, जिसमें रुपए भी थे.