हैदराबाद: अमेरिका में कथित रूप से गोली लगने से मरे तेलंगाना के खम्मम जिले के छात्र के माता-पिता ने सरकार से अपने बेटे का शव वापस लाने में मदद मांगी है. पुलिस ने बताया कि खम्मम जिले के मधिरा कस्बे के रहने वाले अखिल साई महानकली (25) का अमेरिका के अल्बामा राज्य में सोमवार को निधन हो गया था. इस सिलसिले में वहां की पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. छात्र के माता-पिता ने मंगलवार को बताया कि अखिल अमेरिका में एमएस की पढ़ाई कर रहा था. वह 13 महीने पहले वहां गया था और पार्ट-टाइम काम भी करता था.
उसकी मां ने रोते हुए कहा कि हमने अपने बेटे को पढ़ने के लिए भेजा था. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम अपने बेटे को ऐसे खो देंगे. अखिल के माता-पिता ने तेलंगाना, भारत और अमेरिका सरकार से बेटे का शव घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में गलती से गोली चलने से तेलंगाना के एक छात्र की मौत हो गई. घटना सोमवार रात (स्थानीय समयानुसार) अलबामा राज्य के ऑबर्न में हुई, जिसमें खम्मम जिले के 25 वर्षीय महनकली अखिल साई की मौत हो गई.