दिल्ली

delhi

Parents Of Student who Died In US Seek Help : अमेरिका में गोली लगने से मरे छात्र के माता-पिता ने शव वापस लाने में मदद मांगी

By

Published : Feb 8, 2023, 7:00 AM IST

बताया जा रहा है कि खम्मम जिले के 25 वर्षीय अखिल साई महनकली की मौत उस समय हो गई जब उसके साथी ने उसपर गोली चला दी. रिपोर्ट के मुताबिक गोली गलती से चली थी. घटना सोमवार रात (स्थानीय समयानुसार) अलबामा राज्य के ऑबर्न में हुई.

Parents Of Student who Died In US Seek Help
अखिल साई महानकली की फाइल फोटो.

हैदराबाद: अमेरिका में कथित रूप से गोली लगने से मरे तेलंगाना के खम्मम जिले के छात्र के माता-पिता ने सरकार से अपने बेटे का शव वापस लाने में मदद मांगी है. पुलिस ने बताया कि खम्मम जिले के मधिरा कस्बे के रहने वाले अखिल साई महानकली (25) का अमेरिका के अल्बामा राज्य में सोमवार को निधन हो गया था. इस सिलसिले में वहां की पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. छात्र के माता-पिता ने मंगलवार को बताया कि अखिल अमेरिका में एमएस की पढ़ाई कर रहा था. वह 13 महीने पहले वहां गया था और पार्ट-टाइम काम भी करता था.

पढ़ें: Habeas Corpus: बंदी प्रत्यक्षीकरण पर HC सख्त, पूछा-'कहां हैं 256 फरार अभियुक्त?' कटेया केस CBI को सौंपा

उसकी मां ने रोते हुए कहा कि हमने अपने बेटे को पढ़ने के लिए भेजा था. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम अपने बेटे को ऐसे खो देंगे. अखिल के माता-पिता ने तेलंगाना, भारत और अमेरिका सरकार से बेटे का शव घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में गलती से गोली चलने से तेलंगाना के एक छात्र की मौत हो गई. घटना सोमवार रात (स्थानीय समयानुसार) अलबामा राज्य के ऑबर्न में हुई, जिसमें खम्मम जिले के 25 वर्षीय महनकली अखिल साई की मौत हो गई.

पढ़ें: Patna High Court: गलत याचिका दर्ज करने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

परिवार को मिलने वाली जानकारी के अनुसार, साई ने एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक उठाई और उसे हाथ में लेकर करीब से देखने लगा, इस दौरान गलती से बंदूक चल गई और उसके सिर में जा लगी. गैस स्टेशन के कर्मचारी उसे फौरन अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. युवक खम्मम जिले के मढ़ीरा कस्बे का रहने वाला था.

पढ़ें: Adani Group Share : जानें अडाणी ग्रुप के शेयरों में रौनक लौटने की क्या रही वजह, फिच ने भी कहा- जोखिम नहीं

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details