हैदराबाद :टोक्यो ओलंपिक में स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई. उनकी जीत पर सिंधु के माता-पिता ने कहा कि खुशी जताई.
ये भी पढ़ें-शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
इस बारे में सिंधु के पिता पीवी रमना ने कहा कि मैं सिंधु के पदक जीतने की वजह से काफी खुश हूं. दो ओलंपिक में दो मेडल जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने कल कहा था कि हार गई, कोई परेशानी नहीं है. आज तुम जीत जाओगी और अगर तुम जीतोगी तो ये रिकॉर्ड होगा.
ये भी पढ़ें-PV सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई, बताया 'देश का गौरव'