जम्मू :जम्मू के एक अस्पताल में मां-बाप अपने हीदो महीने के बच्चे के शव को लावारिस छोड़कर भाग गए. जानकारी के अनुसार बच्चा कोरोना संक्रमित था और उसकी मौत हो गई थी.
श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, बच्चे की अन्य परेशानियों की वजह से सोमवार की सुबह मौत हो गई. इसके बाद बच्चे के माता-पिता को बताया गया कि बच्चे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उनसे भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया. इसके बाद बच्चे के शव को छोड़कर माता-पिता दोनों फरार हो गए. हालांकि, अस्पताल अधिकारियों ने माता-पिता से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.