दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'बीमारी की तरह फैल रहा है लिव-इन रिलेशन में रहना, इसे बंद होना चाहिए' - made to ban live in relationships

BJP के एक सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में 'लिव-इन' संबंधों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की मांग की है. सांसद ने प्रेम विवाहों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य किए जाने की भी मांग की है. (Lok Sabha member Dharamveer Singh, made to ban live-in relationships)

law on live in relationship
भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:43 PM IST

नयी दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में मांग उठाई कि सरकार को देश में 'लिव-इन' संबंधों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए. प्रेम विवाहों में माता-पिता की सहमति अनिवार्य की जानी चाहिए. हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सदस्य धर्मवीर सिंह ने निचले सदन में शून्यकाल में यह भी कहा कि देश में प्रेम विवाह बढ़ने की वजह से तलाक के मामले भी बढ़ गए हैं. वहीं 'लिव-इन' संबंधों के कारण 'देश की संस्कृति बर्बाद हो रही है.

तलाक के मामले बढ़ने की जताई आशंका
सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में पारंपरिक रूप से परिवारों द्वारा विवाह तय किए जाते रहे हैं, जिनमें लड़का और लड़की की भी सहमति रहती है. उन्होंने कहा कि ऐसे संबंधों में परिवारों की पृष्ठभूमि को भी प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में देश में अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरह तलाक के मामले बढ़ गए हैं. इनका एक महत्वपूर्ण कारण प्रेम विवाह है.

दोनों पक्षों की सहमति को अनिवार्य
भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे संबंधों में बाद में झगड़े बढ़ जाते हैं और दोनों ओर के 'खानदान' बर्बाद हो जाते हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रेम विवाह के मामलों में लड़का और लड़की के माता-पिता तथा दोनों पक्षों की सहमति को अनिवार्य बनाया जाए. सिंह ने कहा कि पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी 'लिव-इन' संबंध जैसी सामाजिक बुराई बढ़ती जा रही है, जिसके भयावह परिणाम सामने आते हैं

देश की संस्कृति हो रही बर्बाद
लिव-इन रिलेशन में रहने के चलन के कारण हमारी संस्कृति बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो हमें जिस सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है, वह एक दिन समाप्त हो जाएगी. सिंह ने कहा कि 'लिव-इन' संबंधों को रोकने के लिए देश में कानून बनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 7, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details