इडुक्की: मुवत्तुपुझा-थोडुपुझा मार्ग पर मडक्कथनम में एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक पार्सल गाड़ी ने पैदल जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख लग जाने से ये हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान कुंजरक्कट्टू प्रजेश पॉल (35), प्रजेश की डेढ़ साल की बेटी अल्ना और इंचपलाकल मैरी (65) के रूप में की गई है. तीनों ही इडुक्की के कूवेलीपदी के रहने वाले हैं.
हादसा सोमवार सुबह 7.45 बजे हुआ. मिनी वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों की ओर दौड़ पड़ी. पास के व्यापारी प्रजेश अपनी बेटी के साथ दुकान जा रहा था और मैरी काम पर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी. तीनों इस हादसे में घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.