दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पार्सल वाहन ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचला, एक बच्चे समेत तीन की मौत - Parcel vehicle crushed people walking on the road

केरल के इडुक्की में एक बच्ची समेत तीन लोगों की जान एक दुर्घटना में चली गई है. एक पार्सल गाड़ी ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 7:36 PM IST

इडुक्की: मुवत्तुपुझा-थोडुपुझा मार्ग पर मडक्कथनम में एक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक पार्सल गाड़ी ने पैदल जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख लग जाने से ये हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान कुंजरक्कट्टू प्रजेश पॉल (35), प्रजेश की डेढ़ साल की बेटी अल्ना और इंचपलाकल मैरी (65) के रूप में की गई है. तीनों ही इडुक्की के कूवेलीपदी के रहने वाले हैं.

हादसा सोमवार सुबह 7.45 बजे हुआ. मिनी वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों की ओर दौड़ पड़ी. पास के व्यापारी प्रजेश अपनी बेटी के साथ दुकान जा रहा था और मैरी काम पर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी. तीनों इस हादसे में घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

प्रारंभिक जानकारी से यह पता चला है कि पार्सल वाहन के चालक को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ और तीन लोगों की जान चली गई. हादसा ब्लू डार्ट कूरियर एजेंसी की मैक्सिमो वैन से हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. हादसे में घायल हुए पार्सल वाहन के चालक एल्डो को वाझाकुलम पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. शवों को थोडुपुझा तालुक अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:तीन किशोर ने बुजुर्ग महिला की हत्या करने का किया प्रयास, वारदात से पहले की प्रैक्टिस, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details