दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाखाें के पार्सल चाेरी, पीड़ित ने कहा - नहीं मिले ताे दे दूंगा जान - indore railway station parcel office

इंदौर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस पहुंचकर कुछ लोगों ने जमकर बवाल मचाया. राकेश सिवलकर नाम के व्यक्ति का कहना था कि उसने इंदौर से कोलकाता के लिए ट्रेन में 22 नग बालों के पार्सल लोड किए थे. लेकिन हावड़ा में सिर्फ तीन पार्सल रिसीव हुए हैं. आरोपी ने उसके लाखों का माल नहीं मिलने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी है.

जान
जान

By

Published : Jul 16, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:05 AM IST

इंदौर :गुरुवार को कुछ लोग इंदौर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय पहुंचे, जिन्होंने 60-70 लाख रुपए कीमत के 19 नग बालों के पार्सल चोरी होने की शिकायत की. पीड़ित राकेश सिवलकर ने बताया कि उसने इंदौर से कोलकाता के लिए पार्सल भेजे थे.

लाखाें के पार्सल चाेरी

ट्रेन में करीब 22 नग पार्सल लोड किए गए, लेकिन जब ट्रेन कोलकाता पहुंची तो उसमें से महज 3 नग बालों के पार्सल ही रिसीव हुए बाकी गायब थे. घटना के बाद पीड़ित ने रेलवे अधिकारियों को चेतावनी दी. उसने कहा कि यह 60-70 लाख रुपए के पार्सल थे अगर नहीं मिले तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा. पीड़ित ने रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित के पास ट्रेन में लोड किए गए पार्सल की रसीद भी है. उसने 7 जुलाई काे यह पार्सल काेलकाता के लिए भेजा था.

पीड़ित ने दी आत्महत्या की चेतावनी

चोरी की घटना से हताश पीड़ित राकेश ने रेलवे अधिकारियों के सामने मदद की गुहार लगाई है. साथ ही उसने चेतावनी भी दी है कि अगर लाखों रुपए के पार्सल नहीं मिले, तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा. दूसरी तरफ मामले में रेलवे के पीआरओ जितेंद्र जयंत ने कहा कि आरपीएफ मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें :हैदराबाद की महिला से लाखों की ठगी के मामले में दिल्ली से विदेशी गिरफ्तार

उनका कहना है कि जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details