दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परमेश्वरन अय्यर ने नीति आयोग के सीईओ का कार्यभार संभाला - CEO of NITI Aayog

परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) ने नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यभार संभाला. वह यूपी कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.

Parameswaran Iyer
परमेश्वरन अय्यर

By

Published : Jul 11, 2022, 6:07 PM IST

नई दिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन की अगुवाई करने वाले परमेश्वरन अय्यर ने सोमवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यभार संभाल लिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार अय्यर ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के साथ काम किया है. वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. अय्यर 2016-20 के दौरान पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव थे.

बयान में कहा गया, 'जल और स्वच्छता क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ अय्यर ने भारत के 20 अरब डॉलर के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन का नेतृत्व किया, जिसने 55 करोड़ लोगों को सुरक्षित स्वच्छता तक पहुंच प्रदान की.' बयान के मुताबिक, अय्यर ने कहा कि वह नीति आयोग के सीईओ के रूप में देश की सेवा करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अय्यर ने यह भी कहा कि वह एक नए भारत की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का एक और मौका देने के लिए उनके आभारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details