मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि इससे पहले ठाणे कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया था. लेकिन उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ गयी हैं. सूत्रों ने बताया कि परमबीर सिंह को सीआईडी ने तलब किया है. सूत्रों ने बताया कि सीआईडी ने कल सिंह को समन जारी किया और उन्हें सोमवार और मंगलवार को सीआईडी के समक्ष पेश होने को कहा है. यह समन ठाणे में सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों पर जारी किया गया है.
इससे पहले ठाणे कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिया है. कोर्ट ने इसे रद्द करते हुए उन्हें ठाणे पुलिस की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही 15,000 रुपये का निजी मुचलका भरने का भी निर्देश दिया.
इसके पहले परमबीर सिंह उनके खिलाफ ठाणे जिले में दर्ज वसूली के एक मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारियों के समक्ष पेश हुए. सूत्रों ने बताया कि सिंह पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे के करीब अपने वकील के साथ ठाणे नगर पुलिस थाना पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच दल संभवत: उनका बयान दर्ज करेगा. उन्होंने बताया कि जोनल पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अविनाश अंबुरे थाना में मौजूद थे.