मथुरा:भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराए जाने के संकल्प को लेकर धर्म नगरी वृंदावन में रविवार से अखंड श्रीराम महायज्ञ शुरू किया गया. यह महायज्ञ तपस्वी छावनी अयोध्या के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने शुरू किया गया है. साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र घोषित न होने तक अन्न भी त्याग दिया है. परमहंस आचार्य महाराज ने जहां योगी आदित्यनाथ के पुनः मुख्यमंत्री बनने के लिए 1008 महायज्ञ का संकल्प वृंदावन में सुनरख स्थित महेश्वर धाम में पूर्णाहुति के साथ पूरा किया था. वहीं, भारत हिंदू राष्ट्र के लिए अखंड श्रीराम महायज्ञ भी यही पर शुरू किया है.
वहीं, इस दौरान परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि योगी सरकार की वापसी से लगता है कि रामराज्य की शुरुआत हो गई है. लेकिन रामराज्य के लिए भारत का हिंदू राष्ट्र बनना भी आवश्यक है. इसलिए उन्होंने श्रीराम महायज्ञ शुरू किया है, जो हिंदू राष्ट्र घोषित न होने तक अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे अन्न भी तभी ग्रहण करेंगे, जब भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.
तपस्वी छावनी अयोध्या के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कही ये बड़ी बात...
जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नियम था कि 5 साल में सरकार बदल जाती थी. लेकिन इस बार योगी जी की वापसी होना नितांत आवश्यक था, क्योंकि जो 5 सालों में काम हुआ था, वो रुक जाता. इसलिए हम लोगों ने तन-मन-धन से हर संभव प्रयास किया. साथ ही आध्यात्मिक के जरिए प्रयास और प्रचार भी किया. उन्होंने कहा कि 1008 महायज्ञ योगी जी को दोबारा से सीएम बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए इसके लिए किए गए. जिसकी पूर्णाहुति भी इसी महेश्वर धाम में की गई.
ये भी पढ़ें- साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी
जगत गुरु परमहंस आचार्य ने आगे कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र घोषित हो गया, ऐसे में हिंदुस्तान भी हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए. हम किसी व्यक्ति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन हम उस मानसिकता के विरोध में हैं जो देश विरोधी मानसिकता है, क्योंकि अगर रोग को खत्म नहीं किया गया तो व्यक्ति खत्म हो जाएगा. अगर किसी की जीवन रक्षा करनी है तो रोग जरूर खत्म करना पड़ेगा.