दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PARAG MILK PRICE: अब पराग दूध की कीमतों में इजाफा, जानें नई दरें

पराग ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले दूध की कीमतों (Parag Milk Prices) में इजाफा किया है. नई दरों की बात करें तो पराग गोल्ड (1 लीटर) पर तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

PARAG MILK
PARAG MILK

By

Published : Feb 4, 2023, 5:59 PM IST

लखनऊ :अमूल के बाद अब पराग दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. नई दरों के तहत अब पराग दूध आपको महंगा मिलेगा. नई दरों की बात करें तो पराग गोल्ड 1 लीटर अब 63 की जगह 66 रुपये का मिलेगा. वहीं पराग गोल्ड का आधा लीटर का पैक 32 की जगह 33 रुपये का मिलेगा. पराग टोंड मिल्क का पैक 54 रुपये का मिलेगा, जबकि अभी तक इसकी कीमत 51रुपये थी. टोंड मिल्क का आधा लीटर पैक 27 रुपये का मिलेगा, जबकि यह पैकेट 26 रुपए का मिलता था. पराग स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर पैक 30 रुपये का मिलेगा जो कि बाजार में 29 रुपये की दर से मिलता था.

पराग खुला दूध अब 53 रुपये लीटर मिलेगा, जोकि 50 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलता था. बढ़ी हुई कीमतों का असर सबसे ज्यादा पराग गोल्ड मिल्क का प्रयोग करने वाले कस्टमर पर पड़ेगा, क्योंकि पराग गोल्ड की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है, पराग गोल्ड की कीमतों में 3 की वृद्धि की गई है. महाप्रबंधक डॉ. मोहन स्वरूप ने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में परिवर्तन करना पड़ रहा है. नई दरें 5 फरवरी 2023 की शाम से लागू होंगी.

बड़े पैमाने पर बिकता है पराग दूध :उत्तर प्रदेश में पराग दूध की बिक्री बड़े पैमाने में की जाती है. पराग दूध की कीमतें बढ़ने से मध्यम वर्गीय परिवार व निम्न वर्ग के परिवार प्रभावित होंगे.‌ पिछले लंबे समय से संभावनाएं बनी हुई थीं कि पराग की कीमतों में इजाफा होगा, जिसके बाद शनिवार को नई कीमतों को लेकर घोषणा की गई है. घोषणा के बाद 5 फरवरी से नई दरों पर दूध की बिक्री की जाएगी. ‌

सरकार कर रही प्रयास :उत्तर प्रदेश में दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जिसके लिए तमाम सरकारी योजनाएं चलाई गई हैं. सरकार की ओर से जहां दूध उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर लोन दिया जाता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में डेयरी के संचालन के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध होता है. सरकार की ओर से दूध के उत्पादन व पैकिंग के लिए उपयुक्त होने वाले संयंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है. सरकार का लक्ष्य है कि दूध उत्पादन को बढ़ाया जाए, जिससे दूध की बढ़ रही कीमतों को नियंत्रित किया जा सके.

यह भी पढ़ें : Awareness For Breast Cancer : स्तन कैंसर के प्रति जागरूक हो रहीं महिलाएं, विशेषज्ञों ने कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details