हैदराबाद :आज शाम (12 दिसंबर) आसमान में एक दुर्लभ खगोलीय घटना दिखने वाली है. लोग सौरमंडल के 6 ग्रहों को एक सीधी लाइन में देख सकेंगे. अच्छी बात यह है कि सूर्यास्त के बाद लोग इसे अपनी आंखों या छोटे टेलीस्कोप से भी देख सकेंगे. इसके लिए भारी भरकम टेलीस्कोप की जरूरत नहीं होगी. एस्ट्रोनॉमिकल साइंसिटस्ट ने इस दुर्लभ खगोलीय घटना को परेड ऑफ प्लैनेट्स (parade of planets ) बताया है.
फॉक्स-4 की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम 12 दिसंबर को एक पतला अर्धचंद्र शुक्र, शनि, बृहस्पति, नेपच्यून और यूरेनस के साथ सीधी लाइन में रहेगा. फुल मून नहीं होने के कारण लोगों को यह खगोलीय घटना साफ नजर आएगी. खगोलीय वैज्ञानिकों के अनुसार, परेड ऑफ प्लैनेट्स (parade of planets) के लिए ग्रहों की चाल 6 दिसंबर से बदलनी शुरू हो गई थी. चंद्रमा सबसे पहले शुक्र के करीब दिखा. इसके बाद बारी-बारी सभी ग्रह लाइन में आते गए. 10 दिसंबर को चंद्रमा, बृहस्पति और शनि एक लाइन में देखे गए थे. पिछले साल भी 19 जुलाई को भी पांच ग्रह एक सीधी लाइन में नजर आए थे. तब बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को बिना किसी दूरबीन के देखा गया था.