इंदौर। कोई भी शारीरिक कमी किसी के भी सपनों को पूरा करने से रोक नहीं सकती, इसी मान्यता की मिसाल हैं मध्य प्रदेश के एकमात्र पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया जो दोनों पैरों से दिव्यांग होते हुए विश्व में पहली बार लंदन से फ्रांस स्थित इंग्लिश चैनल को 72 किलोमीटर की तैराकी करते हुए तैरकर पार करने जा रहे हैं. दरअसल इंग्लिश चैनल पार करने को लेकर अब तक के पैरा स्विमिंग रिकॉर्ड में यह पहला मौका है जब कोई दोनों पैरों से दिव्यांग पैरा स्विमर रिले स्विमिंग के जरिए एक साथ इंग्लिश चैनल को 2way क्रॉस लंदन से फ्रांस और फ्रांस से लंदन लगातार तैराकी करते हुए पार करने जा रहा हो.
सत्येंद्र करेंगे 72 किलोमीटर की तैराकी: सत्येंद्र के मुताबिक पैरा स्विमिंग एंड पायलटिंग फेडरेशन यूके द्वारा आयोजित इस इंटरनेशनल मैराथन स्विमिंग में सत्येंद्र के साथ पश्चिम बंगाल के तैराक रिमो साहा, हरियाणा के मनजीत सिंह और तेलंगाना के शिवा कुमार कसनूर रिले स्विमिंग में उनका साथ देंगे. वहीं उनके चीफ कोच विजय कुमार माइंडी और प्रणामी बरुआ हजारीका समेत प्रिया दास की टीम असिस्टेंट कोच और मेडिकल स्टाफ और मौजूद रहेगी, लिहाजा 6 जुलाई को सत्येंद्र भारत से रवाना होकर लंदन पहुंचेंगे जो स्विमिंग के लिए निर्धारित स्लॉट 19 से 22 जुलाई के दरमियान अनुकूल मौसम में एक साथ 36-36 किलोमीटर के इंग्लिश चैनल को दो बार पार करेंगे. सत्येंद्र के मुताबिक इस मैराथन स्विमिंग में उन्हें लगातार 72 किलोमीटर की तैराकी इंग्लिश चैनल में करनी है.