दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के छुए पैर, सम्मान में तोड़ी पुरानी परंपरा - पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान के बाद आज पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. वह तीन देशों की यात्रा पर हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. उन्होंने उनके सम्मान में पीएम मोदी के पैर भी छुए. मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जो पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं.

PM James Marape seeks blessings of PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री मोदी का वहां के पीएम ने पैर छूआ

By

Published : May 21, 2023, 6:53 PM IST

पापुआ न्यू गिनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्विपक्षीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे (PM of Papua New Guinea James Marape) ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए न केवल पीएम मोदी की अगुआनी की, बल्कि उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छू लिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष जेम्स मारापे के साथ 22 मई को भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. पीएम मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने भी उनका स्वागत किया. बता दें कि पीएम मोदी का स्वागत इसलिए काफी अहम है क्योंकि उस देश का नियम है कि वहां पर सूर्यास्त होने के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है. लेकिन इससे इतर पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को पीएम मोदी के सम्मान में तोड़ दिया.

तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री जापान से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. मोदी और मारापे सोमवार को एफआईपीआईसी के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. मोदी ने पूर्व में कहा था, 'मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.' ’एफआईपीआईसी का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था.

एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता भाग लेंगे. आम तौर पर कनेक्टिविटी और अन्य मुद्दों के कारण ये सभी शायद ही कभी एक साथ मिलते हैं. पीआईसी में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नाउरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालु और वानुआतु शामिल हैं. मोदी, मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें - PM Modi News : पीएम मोदी ने जापान की यात्रा को बताया सार्थक, पापुआ न्यू गिनी पहुंचे

(इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details