पटना :जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादवऔर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर राजीव प्रताप रूडी पर एक बार फिर से हमला किया है. ट्वीट के जरिये पप्पू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से पर तंज कसते हुए कहा है कि एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे.
इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था. लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था. पप्पू यादव ने जो वीडियो शेयर की है उसमें साफ-साफ राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा है. लेकिन ये एंबुलेंस मरीजों के काम नहीं आ रहा बल्कि इसमें बालू ढोने का काम हो रहा है. एमपी फंड वाले एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
सवाल पूछे जा रहे हैं कि जहां देश एंबुलेंस से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी से जूझ रहा है आखिर वहां इन एंबुलेंस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है. दरअसल, छपरा पहुंचने के बाद बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी.