दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में एम्बुलेंस-पॉलिटिक्स, पप्पू यादव ने उतारी ड्राइवरों की फौज, किए तीखे सवाल - राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस

बिहार के सारण जिले में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्लॉट में 30 से ज्यादा एम्बुलेंस खड़े मिलने के मामले पर अब सांसद रूडी और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव आमने-सामने आ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

bihar
bihar

By

Published : May 8, 2021, 3:59 PM IST

Updated : May 8, 2021, 8:38 PM IST

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंसमामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शनिवार को 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार को जहां भी एम्बुलेंस के ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं.

पप्पू यादव ने पटना में शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. साथ ही उन्होंने महामारी एक्ट के तहत बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर दी.

40 ड्राइवर तैयार
जाप सुप्रीमो ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में 40 ड्राइवर तैयार हैं. जिस वक्त फोन आएगा, उस वक्त जाएंगे. उन्होंने कहा कि या तो इन ड्राइवरों को सरकार तुरंत बहाल करें या फिर इनका खर्च जाप देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूडी के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. पप्पू ने कहा कि अगर पप्पू यादव के मरने से लोगों की जान बचती है, तो एक लाख बार जान लें'.

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने रूडी से किए तीखे सवाल.

'आप में रुपयों की इतनी हवस क्यों'
उन्होंने कहा कि रूडी बताएं कि आपमें रुपयों की इतनी हवस क्यों है. उन्होंने बिहार सरकार और राजीव प्रताप रूडी पर तंज कसते हुए कहा कि जब पप्पू यादव एक दिन में इतना अरेंज कर सकता है, फिर तो आप सांसद हैं, आपकी केंद्र और राज्य में सरकार है. अगर आप नहीं कर सकते हैं, तो आप इस्तीफा दें. आपको सासंद बने रहने का कोई हक नहीं है. मैं सारण की मां की तरह सेवा करूंगा.

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव की चुनौती को रूडी ने किया स्वीकार, कहा- ले जाइये एम्बुलेंस, लेकिन...

जितना इन्होंने रुपये लूटे होंगे, उतने मैंने चैरिटी में दान किए
वहीं, उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, जितना ये लोग लूटे होंगे, उतना तो मैंने चैरिटी में दान किया है. उन्होंने सारण सांसद से सवाल पूछते हुए कहा कि, आप कैसे अपने कार्यालय में एम्बुलेंस लगा देंगे भाई. एक एम्बुलेंस पूर्णिया से पटना जाने में 10,000 रुपये लेती है और आप अपने यहां इतने एम्बुलेंस एक साल से लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसपर सरकार को जांच बैठानी चाहिए.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर खड़ी दर्जनों एम्बुलेंस को देखकर पप्पू यादव भड़क गए. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि इतने एम्बुलेंस सांसद के आवास पर क्यों खड़े हैं.

कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं. -पप्पू यादव, जाप नेता

रूडी ने दिया ये जवाब
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं.

एम्बुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं. मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एम्बुलेंस सारण में चलवाइए. मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

एम्बुलेंस सांसद के गांव की बढ़ा रहे शोभा
बता दें कि रूडी ने अपने संसदीय कोष से करोड़ों की एम्बुलेंस खरीदकर पंचायतों में संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था, लेकिन यह एम्बुलेंस पंचायत प्रतिनिधियों ने संचालित नहीं की. ऐसे में अब ये तमाम एम्बुलेंस सांसद के पैतृक गांव अमनौर की शोभा बढ़ा रहे हैं.

Last Updated : May 8, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details