दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी में भाजपा सांसद के घर धूल फांकती सरकारी एंबुलेंस - पूर्व सांसद पप्पू यादव

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान एंबुलेंस की भारी किल्लत है. लोगों को इसकी मुंहमांगी कीमत चुकानी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार के सारण में विश्व प्रभा समुदायिक केंद्र में दर्जनों एंबुलेंस ऐसे ही रखी हैं. इस पूरे मामले पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से जांच की मांग की है. वहीं  स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने खड़ी एंबुलेंस के लिए ड्राइवर की व्यवस्था कर परिचालन किए जाने की बात कही है.

सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल
सांसद फंड से खड़ी दर्जनों एंबुलेंस पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल

By

Published : May 7, 2021, 10:25 PM IST

Updated : May 8, 2021, 2:31 PM IST

सारण :पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वजह विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र में खड़ी एंबुलेंस हैं. वहीं पप्पू यादव के आरोपों पर रूडी की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई है, जो उन्होंने जिलाधिकारी को 6 मई को लिखी है. इस पत्र के जरिए उन्होंने खड़ी एंबुलेंस के लिए ड्राइवर की व्यवस्था कर परिचालन किए जाने की बात कही है.

पप्पू यादव ने लगाए आरोप

शुक्रवार को पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानीय विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पहुंचे. वहां खड़ी दर्जनों एम्बुलेंस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां एक तरफ एम्बुलेंस की किल्लत से जनता जूझ रही है. एंबुलेंस माफिया एक किलोमीटर के 7-7 हजार रुपये तक वसूले रहे हैं. वहीं सांसद फंड की दर्जनों एंबुलेंस यहां क्यों खड़ी है? यह जांच का विषय है.

इस पूरे मामले पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने एंबुलेंस के किराए तो तय किए हैं लेकिन इस वक्त में लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. सरकार को इस एंबुलेंस से भी सेवाएं लेनी चाहिए.

रुडी ने पप्पू को दिया जवाब
एक वीडियो जारी कर राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि कोविड मरीजों की सेवा में लगी एंबुलेंस सेवा को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय अपराध है. पप्पू यादव को यह पता नहीं है कि सारण जिले में कितने एंबुलेंस का कितने ग्राम पंचायतों में परिचालन हो रहा है. वर्तमान में सांसद पंचायत एंबुलेंस सेवा के तहत 30 पंचायतों के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं को जोड़कर लगभग 56 एंबुलेंस का परिचालन हो रहा है.

पप्पू यादव पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि पप्पू यादव मधेपुरा से छपरा राजनीति करने तो आ गए लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि छपरा में कितनी एंबुलेंस हैं. मैं तो कहता हूं कि पप्पू यादव सभी एंबुलेंस मुफ्त में ले जाए लेकिन छपरा के लोगों को ये वादा करें कि वो अपनी देखरेख में एंबुलेंस का संचालन करवाएंगे और जल्द से जल्द ड्राइवर उपलब्ध करवाएंगे.

पढ़ें- जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी

'सिविल सर्जन पर हो मुकदमा'
वहीं पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलना चाहिए. ये सरकार लोकतंत्र को मार देने वाली है. इस कोरोना काल में मैं अपना घर बार छोड़ पीड़ित लोगों की मदद कर रहा हूं. वहीं सरकार व उसका सिस्टम मर चुका है. क्यों नहीं सरकार कोरोना की दवाओं को फ्री कर रही है. इतनी संख्या में खड़ी एंबुलेंस की सेवा क्यों नहीं ली जा रही है. आज पूरे देश में कोरोना से हालात खराब हो गए हैं. हर घर से लाश निकल रही है. तब जाकर बहाली का नाटक किया जा रहा है.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव का कहना है कि 'इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन पर मुकदमा हो. इतनी बड़ी संख्या में खड़ी एम्बुलेंस की सेवा क्यों नहीं ली जा रही है. सरकार पूरे मामले की जांच करे.'

पप्पू यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 'बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडीजी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एंबुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो. सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! बीजेपी जवाब दे!'

Last Updated : May 8, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details