सारण :पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वजह विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र में खड़ी एंबुलेंस हैं. वहीं पप्पू यादव के आरोपों पर रूडी की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई है, जो उन्होंने जिलाधिकारी को 6 मई को लिखी है. इस पत्र के जरिए उन्होंने खड़ी एंबुलेंस के लिए ड्राइवर की व्यवस्था कर परिचालन किए जाने की बात कही है.
शुक्रवार को पूर्व सांसद व जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने स्थानीय विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पहुंचे. वहां खड़ी दर्जनों एम्बुलेंस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां एक तरफ एम्बुलेंस की किल्लत से जनता जूझ रही है. एंबुलेंस माफिया एक किलोमीटर के 7-7 हजार रुपये तक वसूले रहे हैं. वहीं सांसद फंड की दर्जनों एंबुलेंस यहां क्यों खड़ी है? यह जांच का विषय है.
इस पूरे मामले पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार से जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने एंबुलेंस के किराए तो तय किए हैं लेकिन इस वक्त में लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. सरकार को इस एंबुलेंस से भी सेवाएं लेनी चाहिए.
रुडी ने पप्पू को दिया जवाब
एक वीडियो जारी कर राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि कोविड मरीजों की सेवा में लगी एंबुलेंस सेवा को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय अपराध है. पप्पू यादव को यह पता नहीं है कि सारण जिले में कितने एंबुलेंस का कितने ग्राम पंचायतों में परिचालन हो रहा है. वर्तमान में सांसद पंचायत एंबुलेंस सेवा के तहत 30 पंचायतों के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं को जोड़कर लगभग 56 एंबुलेंस का परिचालन हो रहा है.