पटना : बिहार की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पटना में पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को पहले हाउस अरेस्ट किया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया, लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा के लिए कार्रवाई की गई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पप्पू यादव को किया हाउस अरेस्ट बता दें कि पप्पू यादव को पहले पटना स्थित मंदिरी आवास पर प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया था. इस दौरान उनकी किसी भी तरह की सार्वजनिक गतिविधि पर रोक लगा दी गई. इस बीच आठ थानों की पुलिस यादव के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने लाया गया. बताया जा रहा है कि वे बीते कुछ दिनों से कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर सरकार की कमियों को उजागर कर रहे थे. जिस कारण सूबे के कई जिलों में उन पर एफआईआर दर्ज है.
पढ़ें-सोनू जालान ने परमबीर सिंह के खिलाफ कोर्ट जाने की दी चेतावनी
ईटीवी भारत को गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना अनुमति के कई जगहों पर पप्पू यादव गए, इस आरोप में उन्हें गिरप्तार किया गया है. लॉकडाउन और कोविडगाइडलाइन का भी इस दौरान उल्लंघन किया गया.
गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, किस बात की गिरफ्तारी हुई हमें मालूम नहीं है. पुलिस थाने चलने को कह रही है. हम पूरे बिहार को सेवा करने की कोशिश कर रहे थे, यदि ऐसा प्रतिफल का परिणाम मिलेगा तो हम ऐसे ही सेवा लोगों की करते रहेंगे. चाहे सरकार हमें कितनी बार भी गिरफ्तार क्यों ना करवा दे.
पढ़ें-गुड़िया दुष्कर्म और हत्या केस: दोषी नीलू को आज सुनाई जा सकती है सजा
बता दें कि पिछले डेढ़ महीनों से पप्पू यादव ने सूबे के कई कोविड अस्पतालों का दौरा किया था. कई जगहों पर उन्होंने ऑक्सीजन की कमी और एंबुलेंस प्रकरण का उद्भेदन किया था.सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर सांसद निधि से खरीदी गई दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी जिसको यादव ने उजागर किया था. लॉकडाउन लागू होने के चलते इन दौरों में उन्होंने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.