दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पप्पू यादव की जज से अपील- सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं भेजिए - pappu yadav

पूर्व सांसद पप्पू यादव मधेपुरा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के समक्ष गुहार लगाते दिखे. वह हाथ जोड़कर जज से कहने लगे कि उनका सीरियस ऑपरेशन हुआ है. चिकित्सक ने बेड रेस्ट की सलाह दी है, इसलिए उन्हें सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने का आदेश दिया जाए.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : May 12, 2021, 10:40 AM IST

मधेपुरा : बिहार पुलिस द्वारा पटना से गिरफ्तार किए गए जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश के सामने पेश किया गया. 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए पप्पू यादवइस दौरान जज के सामने भावुक अपील करते दिखाई दिए. पप्पू यादव ने जज के सामने हाथ जोड़ लिए और कहा, सर मेरा सीरियस ऑपरेशन हुआ है, मुझे जेल नहीं अस्पताल भेज दीजिए.

पप्पू यादव की जज से अपील

पूर्व सांसद पप्पू यादव को मधेपुरा में 32 साल पुराने मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में पेश किया गया था. न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए पप्पू यादव ने न्यायाधीश के सामने हाथ जोड़कर गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें वीरपुर जेल नहीं भेजा जाए. उनकी तबीयत खराब है.

पेशी के दौरान पप्पू यादव मधेपुरा के एसीजेएम प्रथम से न्याय की गुहार लगाते हुए बार-बार कह रहे थे कि मैं फिलहाल कहीं जाने के लायक नहीं हूं. मैम, मेरी तबीयत बहुत खराब है.

यह भी पढ़ें- 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

उन्होंने कहा, तत्काल मुझे सदर अस्पताल मधेपुरा या जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराने का आदेश दिया जाए. तीन महीने पहले मेरा सीरियस ऑपरेशन हुआ है. अभी इलाज चल रहा है, चिकित्सक की देख-रेख में रहना पड़ रहा है. मुझे चिकित्सक के द्वारा तीन माह बेड रेस्ट लिखा गया है.

न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पप्पू
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने पूर्व सांसद पप्पू यादव को एक 32 साल पुराने मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद को न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details