रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह रैगिंग है. इसपर विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच करने की बात कह रहा है. बताया जा रहा है कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इसमें कुछ छात्र मामूली रूप से घायल हो गए हैं. मारपीट के पीछे रैगिंग वजह बताई जा रही है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
पंतनगर कृषि विवि के छात्रों में मारपीट: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में दो हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ गए. जिसमें कुछ छात्र मामूली रूप चोटिल भी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित की. मामला रैगिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. मंगलवार दोपहर पंत भवन और चितरंजन भवन के छात्र आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस बीच कुछ छात्र मामूली रूप से घायल हो गए.
स्टूडेंट मीट से शुरू हुआ विवाद: सुरक्षाकर्मी की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक छात्र मौके से फरार हो गए थे. देर शाम एक बार फिर दोनों गुट हॉस्टल से बाहर फिर भिड़ गए. हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा दोनों गुटों ने छात्रों को मौके से हटाया. सोमवार को स्टेडियम में स्टूडेंट मीट कार्यक्रम रखा गया था. इसमें चितरंजन भवन और पंत भवन हॉस्टल दोनों के ही छात्र पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-हिंदू महापंचायत : भड़काऊ भाषण, पत्रकारों से मारपीट मामले में FIR दर्ज
इस दौरान चितरंजन भवन के छात्रों से सिर झुका कर चलने को कहा गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई. इसके बाद मंगलवार दोपहर चितरंजन भवन के 10 से ज्यादा छात्र पंत हॉस्टल में घुस आए. आरोप है कि उन्होंने पंत हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की. इसमें कुछ छात्र घायल हो गए. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि दो छात्र गुटों के बीच मारपीट की सूचना आई थी, जिसमें कुछ छात्रों को मामूली चोट आई हैं. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक रैगिंग का मामला सामने नहीं आया है.