इटावा (कोटा). कोटा जिले के ढिबरी चंबल गांव के जंगलों में रविवार को एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. खातोली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
प्रथम दृष्टया पैंथर के रणथंभोर अभ्यारण से भटक कर इटावा उपखंड क्षेत्र में आने की आशंका है. रस्सी और तारों के फंदे में फंस जाने के चलते इसके दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल खातोली वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. मृत पैंथर के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोमवार को पैंथर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही मामले की स्थिति साफ हो पाएगी कि पैंथर की मौत कैसे हुई. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मृतक पेंथर के शव को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.