जयपुर.राजस्थान कीराजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में अद्भुत नजारा देखने को मिला है. झालाना लेपर्ड सफारी में (Jaipur Jhalana leopard Safari) पैंथर राणा ने नीलगाय का शिकार किया. पैंथर और नीलगाय के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्ष चलता रहा. झालाना लेपर्ड सफारी में नीलगाय के शिकार का नजारा देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो गए. ऐसा नजारा जंगल में बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां अपने वजन से कई गुना बड़े शिकार को पैंथर ने मार गिराया.
नीलगाय का शिकार करने के लिए लेपर्ड राणा काफी देर से घात लगा कर बैठा था. मौका देखते ही राणा ने नीलगाय पर अटैक कर दिया. झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 50 किलो वजनी युवा पैंथर राणा ने 200 किलो वजनी नीलगाय पर हमला कर दिया. नीलगाय और पैंथर के बीच करीब 15 मिनट तक संघर्ष चला. आखिर पैंथर राणा ने नीलगाय को मार गिराया.
इस दौरान जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक भी इस नजारे को देखकर रोमांचित हो गए. यह नजारा (Jhalana Leopard Safari) बुधवार शाम का है. पारी में फॉरेस्टर जोगेंद्र सिंह शेखावत भी अपनी टीम के साथ झालाना लेपर्ड सफारी में पेट्रोलिंग कर रहे थे.