दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पनीरसेल्वम ने वी के शशिकला को क्लीन चिट देने वाली गवाही का समर्थन किया - पनीरसेल्वम ने वी के शशिकला का समर्थन किया

अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के नेता ओ पनीरसेल्वम (AIADMK leader O Panneerselvam ) ने एक जांच समिति के समक्ष कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ वी के शशिकला अथवा उनके परिवार के किसी भी प्रकार के षडयंत्र को खरिज करने वाली वरिष्ठ अधिकारियों की गवाही सही है.

Panneerselvam supports the testimony giving clean chit to VK Sasikala
पनीरसेल्वम ने वी के शशिकला को क्लीन चिट देने वाली गवाही का समर्थन किया

By

Published : Mar 23, 2022, 6:30 AM IST

चेन्नई: अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के नेता ओ पनीरसेल्वम (AIADMK leader O Panneerselvam ) ने एक जांच समिति के समक्ष कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ वी के शशिकला अथवा उनके परिवार के किसी भी प्रकार के षडयंत्र को खरिज करने वाली वरिष्ठ अधिकारियों की गवाही सही है.

पनीरसेल्वम ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उनके मन में शशिकला के लिए सम्मान है और वह उन्हें सराहते भी हैं. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी बात दोहराई और शशिकला को 'चिनम्मा' कह कर संबोधित किया. जयललिता को राज्य में जहां ‘अम्मा’ (मां) कहते हैं वहीं शशिकला को ‘चिनम्मा’ कहते हैं, जिसका अर्थ है छोटी मां. न्यायमूर्ति ए अरुमुघस्वामी जांच आयोग पांच दिसंबर 2016 को हुई जयललिता की मौत के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों की जांच कर रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details