पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी अनारकली का बेबी एलीफेंट को इन दिनों जंगल के नियम से जूझने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व के हथिनी और हाथी लाव लश्कर के साथ यह बेबी एलीफेंट प्रकृति का नजारा देखने के लिए प्रतिदिन पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलता है. Panna Tiger Reserve
जंगल के वातावरण से रूबरू हो रहा बेबी एलीफेंट:टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी बताते हैं कि बीते दिनों तेज हुई बारिश के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व से निकलने वाली केन नदी उफान पर थी, जलस्तर बढ़ा हुआ था ऐसे में बाघों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन हाथियों के कंधों पर है. ऐसे में इन्हें सुदूर पहाड़ी और गुफाओं में पेट्रोलिंग करने के लिए हाथी के साथ-साथ इस बेबी एलीफेंट को जंगल के नियम से रूबरू कराया जा रहा है, जिससे यह जंगल के वातावरण से पूर्ण रूप से सक्षम हो जाए.