दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पन्ना में मजदूर को मिला लाखों का हीरा, रातों रात बदली किस्मत

पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन ग्राम में शमशेर खान नाम के मजदूर को 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा मिला है. इसकी कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

evt bharat
मजदूर को मिला लाखों का हीरा

By

Published : Nov 26, 2021, 12:26 AM IST

पन्ना: हीरों के लिए विख्यात पन्ना जिले (Panna district) में एक मजदूर की तकदीर बदल गई है. पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन में शमशेर खान नाम के मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

जिले की उथली खदान हीरापुर टपरियन में एक मजदूर को 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा मिला है. इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है. पन्ना के हीरा कार्यालय में इसे नीलामी के लिए जमा करा दिया गया है.

पन्ना हीरा खदान से मिले हीरा के विषय में बताते शमशेर खान.

हीरा मिलना शमशेर खान के लिए लॉटरी लगने जैसा है. उनका कहना है कि मैंने कई जगह खदान लगाई थी. अब जाकर मेरी मेहनत सफल हुई है और हीरापुर टपरियन में हीरा हाथ लगा है. यह करीब साढ़े छह कैरेट का है. मुझे काफी खुशी हो रही है. इस हीरे की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा उसे मैं बिजनेस में लगाऊंगा. इससे मैं अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बदल सकता हूं.

हीरा कार्यालय पन्ना में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि ये छह कैरेट 66 सेंट का हीरा है. इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है. हमने अभी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया है. नीलामी से पहले इसकी कीमत तय की जाएगी. इसे अगली नीलामी में रखा जाएगा.

अब नीलामी में रखा जाएगा 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा

यह पढ़ें: पुलवामा में Amazon के जरिए पहुंचाया गया था विस्फोटक ? कंपनी पर FIR करने के आदेश

पन्ना की हीरा खानें बदल देती हैं तकदीर

पन्ना में सैकड़ों मजदूर अपनी-अपनी छोटी खदानें लीज पर लेते हैं. उनमें खुदाई करते हैं. हीरा निकालने की कोशिश करते हैं. कुछ ही किस्मत वाले लोगों को हीरा नसीब होता है. यहां से निकलने वाले हीरे कच्चे होते हैं. बाद में उन्हें काटा जाता है तथा फिर से पॉलिश किया जाता है. हीरा निकलने पर उसे हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है. वहां से हीरा की नीलामी होती है. नीलामी में हीरा व्यापारी और बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. ज्यादा बोली लगाने वाले को हीरा बेच दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details