पन्ना।हीरो के लिए देश दुनिया में विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कब किस की किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. पन्ना के हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को लोगों को हीरा मिला है. जिसके बाद हीरा कार्यालय में दो चमचमाते हीरे जमा हुए हैं. panna dimond, tow person found diamond in panna, peoples deposited diamond in office
दो लोगों को मिला हीरा: पहला हीरा वृंदावन रैकवार निवासी को बाईपास रोड में स्थित कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय मिला. वृंदावन रैकवार को मिला हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है. जिसकी कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वृंदावन रैकवार की पन्ना में रिश्तेदारी है, जो शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था और तालाब के किनारे टहल रहा था. तभी उसे वहां हीरा मिला. हीरा मिलते ही वृंदावन ने कार्यालय में उसे जमा किया है. वहीं दूसरा हीरा दस्सू कोंदर निवासी गढ़ा छतरपुर को मिला है. जो पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था. हीरा मिलते ही उन्होंने इस हीरे को कार्यालय में जमा किया है, जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है.